Jammu and Kashmir : जम्मू के बड़े व्यापारी और समाज सेवी विक्रम पूरी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी छोड़ दी है. दरअसल, विक्रम पूरी ने नेशनल कांफ्रेंस (NC) का दामन थाम लिया है.
गौरतलब है कि जम्मू स्थित नेशनल कॉन्फ्रेंस के पार्टी मुख्यालय में जनरल सेक्रेटरी अजय सडोत्रा और अन्य बड़े नेताओं ने विक्रम पूरा का स्वागत किया.
नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पर विक्रम पूरी का कहना है कि उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस की आईडियोलॉजी को देख पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में आम जनता के मुद्दे उठाने वाली मेहज एक ही पार्टी है, वो है नेशनल कॉन्फ्रेंस. उन्होंने कहा की नेशनल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनकर जम्मू के लिए काम करूंगा.
इसके अलावा, नेशनल कांफ्रेंस के जनरल सेक्रेटरी अजय सडोत्रा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ही जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कश्मीर के जनता ने बीजेपी को 10 साल आजमा लिया है लेकिन अब वह बदलाव चाहते हैं. उन्होंने बताया कि जम्मू की दोनों सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस को समर्थन दे रही है.
वहीं, लद्दाख की सीट पर भी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस एक साथ मिलकर उम्मीदवार उतरेंगे और वहां पर भी जीत सुनिश्चित करेंगे.