Aaliya Mubarak Gold: शोपियां की आलिया ने नेशनल चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 06, 2024, 01:36 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक उभरती हुई खिलाड़ी ने जयपुर में आयोजित थांग-ता चैंपियनशिप में स्वर्ण गोल्ड मेडल जीतने के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है.

गौरतलब है कि शोपियां जिले के रेशमागरी गांव की रहने वाली आलिया मुबारक ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर थांग ता में गोल्ड मेडल हासिल किया.

थांग ता मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर आलिया कहती हैं कि "मैं अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को उनके समर्थन और मुझ पर पूरा भरोसा रखने के लिए धन्यवाद देती हूं. मैंने उन्हें निराश नहीं किया और उम्मीद है कि मैं उन्हें नेशनल चैंपियनशिप में गौरवान्वित करने की कोशिश करूंगी."

वहीं, आलिया के पिता मुबारक का कहना हैं कि "मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी ने थांग ता में गोल्ड हासिल किया है. हमेशा से ही उसका रुझान खेलों की ओर था और उसकी मेहनत सफल रही. आने वाले वक्त में भी मैं आलिया का सपोर्ट करते हुए, उसका सही दिशा में मार्गदर्शन करूंगा. ताकि वो आगे चलकर बेहतर प्रदर्शन कर सके." 

आपको बता दें  कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां से ताल्लुक रखने वाली आलिया नेशनल लेवल पर थांग ता गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अपने जिले की पहली लड़की हैं. उनकी इस जीत से उनके आस-पास और इलाके के लोग बेहद खुश हैं.