Haj Yatra: जम्मू कश्मीर में 82 महिलाएं बिना 'मेहरम' के हज पर जाएंगी, देखिए देशभर के आंकड़े

Written By Last Updated: Jan 30, 2024, 11:36 AM IST

Haj Yatra:  इस साल कुल 5,162 महिलाएं बिना 'मेहरम' के हज पर जाएंगी, जो 2018 में शुरू किए गए सुधार के बाद से सबसे बड़ा सुधार है, जिसमें हज पर महिलाओं के साथ एक पुरुष को जाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया था. भारतीय हज समिति ने कहा कि हज 2024 के लिए 6,370 महिलाओं से आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा वह महिलाएं हैं जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है. इसके अलावा 5,162 महिलाएं हैं, जो 'मेहरम' यानि (पुरुष साथी) के बिना तीर्थयात्रा पर जाना चाहती हैं. हज समिति की तरफ से हज आवेदकों के लिए ड्रा की प्रक्रिया दी गई है. 70 साल से अधिक उम्र की महिलाएं जो बिना 'मेहरम' के हज पर जाना चाहती हैं, उनके आवेदन स्वीकार कर लिए गए और उन्हें ड्रा की प्रक्रिया से नहीं गुजारा पड़ेगा.

हज कमेटी आखिर कितने आवेदन प्राप्त हुए?
हज 2024 के लिए भारत से 1,75,025 हज पर जाने के लिए आवेदन मिले हैं. हज समिति ने हज पर जाने के लिए 1,40,020 सीटें आरक्षित कर ली हैं. जबकि 35,005 हज यात्रियों को निजी ऑपरेटर के जरिए मक्का शहर की यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

किस राज्य से कितनी महिलाएं जाएंगी हज पर
भारतीय हज समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली अफाकी ने कहा कि बिना 'मेहरम' के हज पर जाने वाली 5,162 महिलाओं में से 3,584 केरल, 378 तमिलनाडु, 249 कर्नाटक, 166 महाराष्ट्र, 141 उत्तर प्रदेश, 130 तेलंगाना, 82 जम्मू-कश्मीर, 72 मध्य प्रदेश, 64 गुजरात, 50 दिल्ली, 44 आंध्र प्रदेश, 40 पश्चिम बंगाल, 33 राजस्थान, 30 बिहार, 29 असम, 19 पुड्डुचेरी, 14 छत्तीसगढ़, 10 उत्तराखंड, 9 झारखंड से हैं. इसके अलावा पांच-पांच गोवा और ओडिशा और लक्षद्वीप से, दो हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब से एक-एक महिलाएं शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी डॉ. शुजात अहमद ने कहा कि हज 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा 8060 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 20 आवेदन पासपोर्ट मुद्दे के आधार पर खारिज कर दिए गए हैं. हज यात्रा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की कुल संख्या 8017 है. जम्मू कश्मीर से इस साल हज की इच्छुक 82 महिलाएं बिना 'मेहरम' के हज के लिए जाएंगी.