Indian Army: जम्मू-कश्मीर के कुपावड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सेना ने LoC बॉर्डर पर आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. इसे के साथ ही सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है. इन आतंकियों के तार लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जोड़े जा रहे है. हालांकि अब तक इन उग्रवादियों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
वहीं, भारतीय सेना की चिनार कोर ने जानकारी दी कि सेना को मिले एक विशेष इनपुट के मिलने के बाद कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब पुलिस बल और भारतीय सेना ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें सुरक्षाबलों ने यहां घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को रोका. जिसके बाद सेना और आतंकियों बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. बाद में सेना ने आतंकियों को ढेर कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
वहीं, लिस के मुताबिक कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए हैं. हालांकि सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने भी इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा चलाया जा रहा ये ऑपरेशन अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से इस इलाके में घुसपैठ की कोशिश बार बार की जाती रही है. वे बोले कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों के नियंत्रण रेखा (LoC) पर तकरीबन 16 लान्चिंग पैड हैं. हालांकि, भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना है. जिसकी वजह से घाटी में आतंकियों की संख्या काफी कम हुई है.