जम्मू illegal Mining : जम्मू कश्मीर में माइनिंग माफिया पर लगाम कसने के लिए जगह-जगह अभियान चलाए जा रहें हैं. इसी कड़ी में कठुआ के सहार खड्ड पुल के पास अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 5 लाख रूपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है.
कुठआ जिले के खनिज अधिकारी राजिंदर सिंह ने कंस्ट्रक्शन कंपनी की एक चेन मशीन और डंपर पर जुर्माना लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, एनएचएआई (NHAI) की एक्सिक्यूटिंग एजेंसी एक्सकेवेटर नियमों के तहत परमिशन प्राप्त किए बिना नेशनल हाइवे पुल के पास सहार खड्ड के बहाव क्षेत्र में रिवर बेड मटेरियल (RBM)की खुदाई कर रहा था.
मौके पर जांच से पता चला कि कुल 2200 मीट्रिक टन आरबीएम नदी तल से उठाया गया और नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण कार्य में इस्तेमाल किया गया था. ऐसे में मशीनरी को अपने कब्जे में लेने के बाद, डीएमओ (DMO) ने मौके पर एक पुलिस दल बुलाया और विभाग के मौजूदा नियमों के तहत ज़रुरी औपचारिकताओं के बाद एक्सकेवेटर और डंपर दोनों को पुलिस दल के प्रभारी को सौंप दिया.
इस मौके पर, जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि, यह कार्रवाई नेशनल हाइवे के पुलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, जहां खनन पूरी तरह से बैन है.
आपको बता दें कि, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश में नदी, नालों-नहरों में खनन पर रोक लगी गई है. लेकिन बावजूद इसके खनन माफिया बाज़ नही आ रहे और गैर-कानूनी तरीके से खनन को अंजाम दे रहें हैं. ऐसे में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जो इन अवैध खनन को रोकन के लिए कार्रवाई कर रही हैं.
ऐसे में कीमती खनिज को बचाने के लिए एक बार फिर सख्त कार्रवाई की गई है. और अगर आगे भी लोग अवैध माइनिंग करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.