जम्मू कश्मीर Police : लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है. ऐसे में इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल किया गया है. यहां एक साथ 31 पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं.
जम्मू के एसएसपी डॉ विनोद कुमार ने 4 सब इंस्पेक्टर, 13 PSI, 2 SI समेत 3 कांस्टेबल का तबादला किया. खबर के मुताबिक सतवारी पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर जसबीर सिंह का तबादला करके उन्हें पुलिस स्टेशन (PS) पक्का डांगा में ट्रांस्फर किया गया है.
वहीं, तरसेम सिंह को पीपी ग्रेटर कैलाश से पीएस जानीपुर में भेजा है. तरसेम लाल को पीएस घरोटा से पीएस दोमाना, बोला नाथ को पीपी सैनिक कॉलोनी से पीएस नवाबाद में बतौर जांच अधिकारी ट्रांस्फर किया गया है.
इसके अलावा, प्रोबेशन सब इंस्पेक्टर जुल्फकार अहमद को पीएस अखनूर से पीएस गांधीनगर, बशरत हुसैन को पीएस गांधीनगर से पीएस अखनूर, मशकुर अहमद को पीएस बिश्नाह से पीएस नगरोटा, मोहम्मद जाहिद पीएस नगरोटा से पीएस बिश्नाह, आकिब लतीफ पीएस बस स्टैंड से पीएस गंग्याल, इश्ताम-उल-हक को पीएस गंग्याल से पीएस बस स्टैंड, अरुण कुमार शान को डिस्ट्रीक्ट पुलिस लाइन से पीएस घरोटा भेज दिया गया है.
मारुफ अहमद को पीएस मीरां साहिब से पीएस बहु-फोर्ट, यासिर अरताफ को पीएस नवाबाद से पीएस मीरां साबिह, तोहिफ अहमद को पीएस नवाबाद से पीएस आरएसपुरा, अजीज तारिक को पीएस आरएसपुर से पीएस नवाबाद, इरशाद अहमद को पीएस घरोटा से पीएस मीरां साहिब में बतौर जांच अधिकारी भेजा हैं। पीएसआई राशिद अली को पीएस जानीपुर से डीपीएल जम्मू भेजा है.
उधर, एएसआई जोगिंद्र सिंह को पीपी फ्लयां मंडल से पीएस दोमाना, एसआई बलबीर सिंह को डीपीएल जम्मू से पीपी ग्रैटर कैलाश ट्रांस्फर किया गया है.
हैड कांस्टेबल प्रदीप सिंह को डीपीएल से कोर्ट पैरवी टीम में भेजा है जबकि अनिता देवी पीपी मंदिर बहु फोर्ट से पीएस बस स्टैंड अनिता रानी को पीएस बिश्नाह से पीएस बख्शीनगर भेजा है.
आपको बता दें कि इस साल, जम्मू पुलिस विभाग में दूसरी बार ये बड़ा फेरबदल किया गया है. 28 जनवरी को भी यहां पुलिस डिपार्टमेंट में फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों के तबादले किए गए थे. जिसमें 30 आईपीएस अधिकारियों समेत 75 अधिकारियों का तबादला शामिल थे.