Hybrid Terrorists Get Arrested: भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने घाटी से आतंकवादियों को सफाया करने का ठान ली है. इसपर सुरक्षा बलों को कामयाबी भी मिल रही है. रविवार को भी सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को दबोच कर, उन्हें गिरफ्तार किया. दरअसल, सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले में छिपे 2 आतंकी मॉड्यूल्स का खुलासा किया. वहीं सेना ने पांच "हाइब्रिड" आतंकियों को भी धर दबोचा. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन आतंकियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्तौल, 1 UBGL, 3 हथगोले, 2 पिस्तौल मैगजीन, वहीं, AK-47 के 21 राउंड, लगभग 12 पिस्तौल के जिंदा राउंड को बरामद किया.
पुलिस अधिकारी ने आतंकियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, आदिल हुसैन वानी, एतमाद अहमद लावे, सुहैल अहमद डार, सबजार अहमद खार और मेहराज अहमद लोन को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. मौजूदा वक्त में कैमोह पुलिस स्टेशन में आतंकियों के खिलाफ एक FIR दर्ज करा दी गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बीते दिनों हुई थी भयानक मुठभेड़
आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के तीन अधिकारी शहीद हो गए थे. बाद में सेना ने भी वहां छिपी आतंकियों का एनकाउंटर कर उन्हें ढेर कर दिया.