जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोर जिले में दम घुटने से दो छात्रों की जान चली गई. ये घटना बांदीपोरा के अष्टांग गांव में दो छात्रों की दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है. मृतक छात्र एक धार्मिक मदरसे के हैं.
सामने आई जानकारी की माने तो, ये घटना आज यानि 21 फरवरी की है. सुबह ये दोनों बच्चे और उनके पिता के साथ बेहोश पाए गए. जिसके बाद इन्हें फौरन नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चों ने दम तोड़ दिया. हालांकि बच्चों के पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
उधर, पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.