CRPF 182BN: CRPF की 182 बटालियन ने पुलवामा में आयोजित किया पहला मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 04, 2024, 08:52 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में भारतीय सुरक्षा बल स्थानीय खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए पुलवामा के विभिन्न इलाकों में रेग्यूलर तौर पर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं.

ऐसे में सीआरपीएफ की 182 बटालियन ने पुलवामा जिले के तहाब इलाके में एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. जिसमें पुलवामा जिले के अलग-अलग इलाकों से 6 टीमों ने हिस्सा लिया.

वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच, तहाब पुलवामा के गवर्नमेंट हाई स्कूल में नायरा और चंदगाम के बीच खेला गया. जिसमें चंदगाम ने 2 अंकों से मैत्री वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीता.

हाई स्कूल तहाब में कार्यक्रम के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया.

स्थानीय लोगों और इलाके के खिलाड़ियों ने स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए सीआरपीएफ की 182 बटालियन को धन्यवाद दिया.