Shahrukh's Dunki Teaser: दिवाली पर रिलीज़ होगा शाहरुख की 'डंकी' का टीजर?... सलमान की 'टाइगर 3' के साथ क्या है कनेक्शन?

Written By Last Updated: Nov 05, 2023, 08:28 PM IST

Shahrukh Khan Upcoming Movie: शाहरुख खान की 'Jawan' ने अपने धुआंधार कमाई के साथ एक बार फिर से बॉलीवुड के बादशाह (Shahrukh Khan) की फैन फॉलोइंग को साबित कर दिया है. यहां तक की साल 2023 में शाहरुख की दो फिल्में रिलीज़ हुईं और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्सऑफिस (Jawan and Pathan Total Box Office Collection) पर कमाल कर दिया. शाहरुख ने अपनी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड के काफी रिकॉर्ड भी तोड़े. लेकिन, किंग खान के कमाल के बाद, धमाल अभी बाकी है. दरअसल, शाहरुख की एक और फिल्म रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का नाम है 'डंकी'.(Dunki) फिल्म की रिलीज़ डेट भी तय हो चुकी है. जिसका फेंन्स बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. 

हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने साफ कर दिया है कि आने वाली 22 दिसंबर को 'डंकी' बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. लेकिन, उससे पहले फैंस को फिल्म के टीज़र की भूख है. तो वहीं, फिल्म के टीजर (Dunki Teaser Release Date) को लेकर आए नए अपडेट ने फैंस के जोश को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. 

ये है बड़ी अपडेट

'पठान' और 'जवान' के जरिए कमाल करने वाले बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान अपनी नई फिल्म 'डंकी' से धमाल करने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन मशहूर फिल्म मेकर और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का टीजर जल्द आने वाला है. सूत्रों के मुताबिक 'डंकी' का टीजर इस दिवाली पर रिलीज़ हो सकता है.


'डंकी' का 'टाइगर 3' कनेक्शन!

सूत्र के मुताबिक, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) और कैट्रीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' 12 नवंबर दिवाली को रिलीज़ होगी. वहीं, 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी अपनी फिल्म को पूरा करने में लगे हुए हैं. उनकी तैयारी है कि फिल्म के टीजर को सलमान खान की 'टाइगर 3' के साथ दिवाली के मौके पर ही रिलीज़ किया जाए.