Box Office Collection of Jawan: शाहरुख खान (SRK) ने अपनी फिल्म 'Jawan' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर दिया है. SRK के फैंस को फिल्म में दिखाए गए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से लेकर, स्क्रिप्ट और डायलॉग्स तक सब पसंद आ रहा है. वहीं सोशल मीडिया क्मयूनिटी भी फिल्म की तारीफ में कसीदे गढ़ रही है. वहीं आम दर्शकों से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स भी शाहरुख की तारीफ करते नहीं थक रहे.
India में 'Jawan' की कमाई
आपको बता दें कि शाहरुख खान की इस लेटेस्ट फिल्म ने महज 6 दिन के भीतर देश की सभी भाषाओं में 345.08 करोड़ इकट्ठा कर नया कारनामा दिखाया. गौरतलब है कि ये फिल्म अपने न केवल वीकेंड पर बल्कि वीकडेज में भी छप्पर फाड़ कमार कर रही है. एक निजी वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने अपने 7वें दिन लगभग 23 करोड़ का शानदार कमाई की. इसी के साथ 'Jawan' की कमाई (Total Collection Of Jawan) का आंकड़ा 368.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. बड़ी बात ये है कि फिल्म ने पिछले सात दिनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. जोकि साफ देखा जा सकता है...
पहला दिन की 75 करोड़ की कमाई
दूसरा दिन किया 53.23 करोड़ का बिजनेस
तीसरा दिन की 77.83 करोड़ की धांसू कमाई
चौथा दिन छापे 80.10 करोड़ रुपये
पांचवा दिन की 32.92 करोड़ कमाई
6वें दिन कमाए 26 करोड़ रुपये
7वें दिन की 23.3 करोड़ रुपये कमाई
वर्ल्डवाइड कैसा रहा जवान का बिजनेस
शाहरुख खान की 'Jawan' बॉक्स ऑफिस पर रोजाना नए कारनामें कर रही हैं. फिल्म न केवल देश में बल्कि ओवरसीज ऑडियंस को भी काफी पसंद आ रही है. जवान का घरेलू और वर्ल्डवाइड कलेकश्न अगर देखा जाए तो फिल्म ने अब तक 665 करोड़ रुपये छाप लिए हैं. वहीं कुछ फिल्म एक्सपर्ट्स की मानें तो 'Jawan'आज 700 का आंकड़ा पार कर जाएगी.