Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान बड़े पर्दे के बादशाह हैं. किंग खान फैंस के साथ अपने बिहेवियर के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं. जिस वजह से SRK फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
एयरपोर्ट पर दिखे शाहरुख खान
दरअसल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani)के साथ एयरपोर्ट पर दिखे. शाहरुख खान को टाइट सिक्योरिटी और मुंह ढककर एयपोर्ट पर देखा गया है. लेकिन काफी वक्त बाद शाहरुख खुलकर एयरपोर्ट पर दिखाई दिए हैं. इस दौरान ज्यादा सिक्योरिटी भी नहीं थी. शाहरुख खान एयरपोर्ट पर अपनी गाड़ी में पहुंचे थे. कार से निकलने के बाद शाहरुख खान के आस-पास बॉडीगार्ड खड़े हुए थे. किंग खान एयरपोर्ट की ओर बढ़े और तभी उनके फैंस ने उन्हें पूरी तरह से घेर लिया. एयरपोर्ट पर पासपोर्ट और टिकट दिखाने के बीच एक फैन शाहरुख से मिलने के लिए आया और किंग खान ने बिना जल्दबाजी दिखाए उससे मुलाकात भी की.
फैन को देखकर शाहरुख खान ने दिया ऐसा रिएक्शन
शाहरुख खान एयरपोर्ट पर अपने फैन से हाय किया और एक शख्स ने पहले हाथ को माथे लगाया और फिर शाहरुख खान के हाथ पर किस कर लिया. शाहरुख खान ने फैस के इस प्यार का खुशी के साथ स्वागत किया. उसके बाद अपने मैनेजर के साथ वहां से निकल गए. वहीं, सोशल मीडिया पर SRK का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग शाहरुख खान के इस बिहेवियर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म
आखिरी बार किंग खान को फिल्म 'डंकी' (Dunki)में देखा गया था. यश राज की फिल्म में जल्द ही नजर आएगें 'टाइगर वर्सेज पठान' इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान एक साथ दिखने वाले है.