Sania Mirza On Shoaib Malik Marriage: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया है. शोएब ने पाक एक्ट्रेस सना जावेद संग शादी कर ली है. शोएब ने अपनी तीसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है. बता दें, पिछले कुछ वक्त से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की खबरे छाई हुई थी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पाक की एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरी शादी है, सानिया मिर्जा से शादी करने से पहले उन्होंने 2010 में अपनी पहली पत्नी आयशा सिद्दकी को तलाक दिया था.
शादी पर रिएक्शन सामने आया है.
सानिया मिर्जा की फैमिली ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने जो पोस्ट किया है. लिखा है- ''सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. हालांकि, आज उन्हें यह बताने की जरूरत पड़ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो गए हैं. वह शोएब को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं.''
आखिर कौन है शोएब मलिक की तीसरी बेगम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जवेद से निकाह कर लिया जिसके बाद से भारत में लोग सना जवेद को सर्च करने लगे हैं,सना जावेद पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. सना के इंस्टाग्राम पर 8.5 मिल्लियन फॉलोवर्स हैं. सना ने फेमस ड्रामा 'रुसवाई' और 'डंक' पाकिस्तानी ड्रामा में काम किया है सना पाकिस्तान की जानी-मानी अदाकारा हैं.