Lahore 1947: सनी देओल की साल 2023 में आई फिल्म 'गदर 2- द कथा कंटीन्यूज़' सुपर डुपर हिट रही थी. सनी फिलहाल अपनी इस फिल्म की ग्रैंड सक्सेस को जमकर एंजॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही सनी देओल अपनी एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर भी खूब सुर्खीयों में हैं. 'लाहौर 1947' इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा को-प्रोड्यूस किया जाएगा. वहीं, इस फिल्म से बॉलीवुड की एक खूबसूरत बाला कमबैक कर सकती हैं.
प्रीति जिंटा कर सकती हैं कमबैक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति जिंटा को मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर निकलते देखा गया, जहां उनका लुक टेस्ट हुआ था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर सकती हैं. फैंस प्रीति को सनी की फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं.
सनी और प्रीति की सुपरहिट रही है जोड़ी
प्रीति जिंटा और सनी देओल की जोड़ी सुपरहिट रही है. दोनों के साथ 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'फर्ज' और 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं. आमिर खान ने उन्हें लाहौर 1947 ऑफर की है.
फिल्म की शूटिंग कब से होगी शुरू होगी?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर 1947 की शूटिंग भी फरवरी में शुरू होगी 'लाहौर: 1947' राजकुमार संतोषी द्वारा लिखित गई स्टोरी है, जिसमें सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगें. ये फिल्म 12 फरवरी, 2024 को फ्लोर पर जाएगी. वहीं, मुंबई में सेट का काम शुरू हो चुका है.
लंबे वक्त बाद आमिर-संतोषी एक साथ
लाहौर 1947 फिल्म के जरिए आमिर खान और राजकुमार संतोषी एक साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनो 'अदांज अपना-अपना' के लिए एक साथ काम कर चुके हैं. जहां तक सनी देओल की बात है, तो राजकुमार संतोषी ने उनके साथ फिल्म घायल, दामिनी और घातक जैसी फिल्में बनाई हैं.