बॉलीवुड Ritu Raj Singh : पॉपुलर टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. ऋतुराज सिंह की उम्र 60 साल थी. जानकारी के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हुई है. ऋतुराज की मौत की खबर सुनकर सभी को झटका लगा है.
मीडिया रिपोर्ट् के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि ऋतुराज अस्तपाल में अग्नाशय से जुड़ी किसी समस्या का इलाज कराने के लिए भर्ती थे और जब वो अस्तपास से अपने घर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में ही उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और अचानक उन्होंने दम तोड़ दिया. एक्टर के अच्छे दोस्त और एक्टर अमित बहल ने इस खबर को कंफर्म किया है.
ऋतुराज सिंह का यूं दुनिया छोड़कर जाना सबकों चौंका गया है. उनके परिवार के साथ साथ उनके फैंस को भी गहरा झटका लगा है. क्योंकि वो टीवी पर काफी एक्टिव थे और पिछले दिनों सीरियल अनुपमा में नज़र आए थे. और अब फैंस उनके कमबैक का इंतज़ार कर रहे थे.
ऋतुराज सिंह ने सीरियल 'अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट', 'अदालत', 'दीया और बाती' जैसे तमाम शोज में अलग-अलग दमदार भूमिकाएं निभाईं. आखिरी बार उन्हें स्टार प्लस के पापुलर शो अनुपमा में देखा गया जिसमें उन्होंने एक बडा सशक्त किरदार निभाया. टीवी के अलावा, ऋतुराज कई फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं. साथ ही कुछ टीवी विज्ञापनों में भी उन्होंने काम किया है.
ऋतुराज सिंह का यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना, फिल्म जगत के लिए भारी क्षति है.