पिंक शेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं सुरभि. हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सुरभि ने अपनी ये तस्वीरें शेयर की है. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहें हैं...
एक्ट्रेस ने अपने लुक को व्हाइट ट्रेडिशनल झूमकों के साथ पेयर किया है. जो उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं...
वहीं, मेकअप पर गौर करें, तो न्यूड आईशैडो को स्मोकी लुक देते हुए विंग्ड आईलाइनर, पलकों पर हेवी मस्कारा, हेवी आईब्रो, मौव लिप शेड, ब्लश्ड चीक्स और बीमिंग हाइलाइटर के साथ अपना लुक कम्पलीट किया...
लाइट मेकअप और पिंक ड्रेस में सुरभि ज्योति किसी अप्सरा से कम नही लग रही है. उनकी खूबसूरती से नजर हटने का मन ही नही करेगा...
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस का लुक वायरल हुआ इससे पहले भी सुरभि अपने स्टनिंग अवतार से धमाल मचा चुकी हैं...
सुरभि ज्योति की गिनती टीवी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसिस में की जाती है जो बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.. वो किसी भी तरह के आउटफिट को बखूबी कैरी करती हैं...
उनके ट्रेडिशनल अदांज़ पर फैंस कुछ ज्यादा ही प्यार लुटाते हैं.. उनका इस्टाग्राम ऐसी तमाम फोटोज़ से भरा है जिसमें वो ट्रेडिशनल ड्रेस पहने नज़र आई...