इन तस्वीरों में रेड फ्लॉरल प्रिंटेड ड्रेस में हिना खान काफी बोल्ड और हॉट लग रही हैं.
इस ड्रेस में हिना ने एक से बढ़कर एक पोज़ दिए जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहें हैं.
इस बोल्ड अटायर के साथ हिना खान ने गोल्डन जूलरी पेयर की थी, कानों में हूप्स इयरिंग्स और हाथ में एक रिंग पहनी थी...
अपनी खूबसूरती को डिफाइन करने के लिए हिना ने आइज को स्लाइटली स्मोकी टच दिया था.. इस दौरान उन्होंने हाफ अप बन हेयरस्टाइल बनाया था, जिसके साथ न्यूड लिप शेड-ड्यूई फाउंडेशन उन्हें ग्लोइंग एंड फ्रेश लुक दे रहा था...
अपना फैंशन सेंस प्रूव में हिना खान कभी कोई कसर नही छोड़ती. उनके स्टाइलिश लुक का क्रेडिट अगर बिग बॉस को दिया जाए तो ये गलत नही होगा.
बिग बॉस के घर से निकलने से बाद इस हसीना ने स्टाइल के जो स्टैंडर्ड सेट किए हैं उन्हें मैंटेन कर पाना हर किसी के बस की बात नही. हिना ने हमेशा अपनी स्टाइलिंग से फैंस का दिल जीता है.
ट्रैडिशनल लुक हो या फिर बोल्ड लुक, हिना खान हमेशा ही अपने लुक्स की वजह से फैशन एक्सपर्ट्स से वाहवाही ही पाती है.
इसी वजह से वो हमेशा सोशल मीडिया के साथ साथ मेनस्ट्रीम मीडिया की हाइलाइट्स में भी शामिल रहती हैं.