अक्षरा सिंह ने ब्लू सिक्विन ड्रेस में अपना फोटोशूट कराया और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जो देखते ही देखते वायरल हो गईं...
एक्ट्रेस के इस लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया है... इस लुक में वो किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं... आंखे नीली, ड्रेस नीली और अंदाज़ के तो कहने ही क्या हैं.. तस्वीरों के कैप्शन में अक्षरा ने लिखा है 'Sharing the magic of sunlight with every instagram scroll...' यानि 'हर स्क्रॉल के साथ सूरज की रोशनी का जादू शेयर किया है...'
एक्ट्रेस के इस लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया है... इस लुक में वो किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं... आंखे नीली, ड्रेस नीली और अंदाज़ के तो कहने ही क्या हैं.. तस्वीरों के कैप्शन में अक्षरा ने लिखा है 'Sharing the magic of sunlight with every instagram scroll...' यानि 'हर स्क्रॉल के साथ सूरज की रोशनी का जादू शेयर किया है...'
तस्वीर में अक्षरा ने ब्लू शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है..
एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिल्वर बूट्स के साथ पेयर किया है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है...
अक्षरा ने बालों को सटल कर्ल किया है और मेकअप की जहां तक बात है तो उन्होंने आंखों पर ब्लू आईशैडो को स्मोकी लुक देते हुए विंग्ड आईलाइनर, पलकों पर हेवी मस्कारा, मौव लिप शेड, ब्लश्ड चीक्स और बीमिंग हाइलाइटर के साथ अपना लुक को कंप्लीट किया है...
अक्षरा का ये ग्लैमरस अंदाज़ इस वक्त इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है... उनकी खूबसूरती से नजर हटने का मन ही नही करेगा.
अक्षरा का ये ग्लैमरस अंदाज़ इस वक्त इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है... उनकी खूबसूरती से नजर हटने का मन ही नही करेगा.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है... इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फोलोवर्स हैं... और अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए अक्षरा भी अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं..
अक्षरा की गिनती उन गिनी-चुनी एक्ट्रेसिस में की जाती है जो एक बेहतरीन अदाकार तो हैं ही, साथ ही अच्छी डांसर और सिंगर भी हैं... शायद इसलिए अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं..
करियर की जहां तक बात है, तो अक्षरा सिंह ने साल 2010 की एक्शन ड्रामा सत्यमेव जयते में रवि किशन के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी इसके बाद वो 2011 में डेली सोप प्राण जाए पर वचन ना जाएं में नज़र आईं थी... इस सीरियल के बाद ही अक्षरा का नाम काफी सुर्खियों में आने लगा... और अब भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े बड़े सुपरस्टार्स के साथ अक्षरा की जोड़ी पसंद की जाती है.. यूं समझिए कि किसी फिल्म में अक्षरा का होना फिल्म हिट होने की गारंटी है...