दरअसल, बीती रात बिग बॉस 17 की सक्सेस पार्टी थी. जिसमें अपने हसबैंड विक्की जैन के साथ अंकिता लोखंडे पहुंची.. लेकिन इस पार्टी में जाने से पहले उन्होंने घर पर अपना फोटोशूट करवाया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब छा गई हैं..
बिग बॉस की सक्सेस पार्टी में जाने के लिए अंकिता ने ब्लू कलर की ड्रेस को चुना. उन्होंने ब्लू कलर का थाई-हाई स्लिट गाउन पहना, जो इस वक्त काफी चर्चा में है.
अंकिता की इस स्लीवलेस ब्लू ड्रेस में उसका हॉल्टर नेकलाइन, फिटेड बस्ट और बैकलेस लुक खासतौर पर सबका ध्यान खींच रहा है. वहीं, फ्लोर लेंथ ट्रेन भी इस ड्रेस में चार चांद लगा रही है...
एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिल्वर कलर की हाई हील्स और कम से कम एक्सेसरीज के साथ पेयर किया.
अंकिता ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और सटल मेकअप के साथ न्यू़ड शेड की लिप्स्टिक लगाई थी.. उन्होंने हाई हिल्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
वहीं, मेकअप पर गौर करें, तो न्यूड आईशैडो को स्मोकी लुक देते हुए विंग्ड आईलाइनर, पलकों पर हेवी मस्कारा, हेवी आईब्रो, मौव लिप शेड, ब्लश्ड चीक्स और बीमिंग हाइलाइटर के साथ अपना लुक कम्पलीट किया।
ब्लू कलर के इस गाउन में अंकिता काफी स्टाइलिश और बोल्ड लग रही हैं. अंकिता की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और उन्हें खुश देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हो रहें हैं.
आपको बता दें कि बिग बॉस 17 में अंकिता और उनके हसबैंड विक्की के झगड़ों ने खूब सुर्खियों बटोरी. घर के अंदर इन दोनों के बीच इतने भयंकर लड़ाईयां हुई जिन्हें देखने के बाद लोग कहने लगे थे कि घर से निकलकर ये दोनों डिवोर्स लेने का फैसला ज़रुर लेंगे. हालांकि ऐसा कुछ नही हुआ. दोनों हसबैंड वाइफ डिपली, मैडली ईन लव दिखाई दे रहें हैं.