Ameen Sayani Demise : अभी लोग 'दंगल' की छोटी बबीता और टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह की मौत की खबर से उबर भी नही पाए थे कि अब रेडियो के दिग्गज प्रेजेंटर अमीन सयानी के निधन से सबका दिल दहला दिया है.
अमीन सयानी के निधन की जानकारी उनके बेटे राजिल सयानी ने दी है. अमीन सयानी का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. अमीन सयानी के बेटे राजिल ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के HN रिलायंस अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका.
अमीन सयानी की उम्र 91 साल थी. उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई चौंक गया है. उनका अंतिम संस्कार 22 फरवरी को किया जाएगा.
अमीन सयानी भारतीय रेडियो के दिग्गज प्रेजेंटर रहे हैं. रेडियों की दुनिया में उन्हें आवाज़ का शहंशाह कहा जाता है. करियर की जहां तक बात है तो उन्होंने रेडियो अनाउंसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत एआईआर(All India Radio), मुंबई से की थी. उनके भाई हामिद सयानी ने उन्हें यहां लेकर आए थे. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई अग्रेज़ी कार्यक्रमों में भाग लिया वहीं बतौर अनाउंसर भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर और क़त्ल जैसी फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं.
अमीन सयानी को रेडियो की दुनिया में पॉपुलेरिटी बिनाका गीतमाला से मिली थी. उन्होंने रेडियो पर लगभग 54,000 प्रोग्राम प्रोड्यूस और कम्पेयर किए थे. 19000 स्पॉट/जिंगल में भी उन्होंने अपनी आवाज़ का जादू बिखेगी.
अमीन सयानी का यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना, रेडियो और फिल्म जगत के लिए भारी क्षति है.