Jawan Box Office Collection day 2: शाहरुख खान की 'Jawan' बॉक्स ऑफिस फ्लोर को हिट कर चुकी है. ऐसे में महीनों से इंतजार कर रहे शाहरुख के फैन्स के दिमाग में बहुत से सवाल पैदा हो रहे हैं. उत्सुकता से भरे फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि 'Jawan' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहां पहुंचा? जवान हिट हुई या नहीं? फिल्म कैसी है? 100 करोड़ का आंकड़ा कब पार होगा?
ऐसे में किंग खान की फिल्म अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के जरिए, फैंस के सवालों का जवाब दे रही है. 'Jawan' ने दो दिन के भीतर ही 100 करोड़ का स्केल पूरा कर लिया है. इतना ही नहीं देश और विदेश में भी 'Jawan' लगातार अपना जलवा बिखेर रही है. फिल्म ने अपनी जबरदस्त ओपनिंग से पहले ही बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में अब फैन्स की नज़रे फिल्म के वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हुईं हैं.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, जवान ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन कुल 53 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म ने अकेले भारत में ही कुल 127.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन की कुल कमाई में से फिल्म ने हिंदी भाषा में 47 करोड़ इकट्ठा किए.
फिल्म के पहले दिन के बिजनेस की बात करें तो, 'Jawan' ने 74.5 करोड़ की धुंआधार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री की थी. जिसमें फिल्म ने हिंदी भाषा में 65.5 करोड़ का बिजनेस किया. तो तमिल में 5.3 करोड़ कमाए और तेलुगू में 3.7 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ 'Jawan' ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आपको बता दें, किंग खान स्टारर 'Jawan' जवान में विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार अपनी एक्टिंग का जलावा बिखेर रहे हैं.