Jawan Box Office Collection Day 4: एटली डायरेक्टिड और शाहरुख खान स्टारर 'Jawan' ने अपनी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. इसी सुनामी नें बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड (Record Breaking Collection of Jawan) बह गए हैं. 'Jawan' की कमाई की रफ्तार के आगे बुलेट ट्रेन भी फेल है. यहां तक कि ये फिल्म ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन को ही बीट कर नया इतिहास रच (Jawan Makes the Record) दिया है. शाहरुख ने अपनी इस फिल्म के जरिए देश और दुनिया के फिल्म मेकर्स की निगाहें अपनी ओर खींच ली हैं. फिल्म की कमाई देख दुनिया हैरान है. आपके बता दें कि 'Jawan' ने अपने पहले ही संडे को सारे रिकार्ड तोड़ते हुए सारी भाषाओं में कुल 81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने हिंदी के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
'Jawan' ने हिंदी में तोड़ा रिकॉर्ड
SRK की 'Jawan' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए कारनामें कर रही है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आधी ला दी है. हालात ये हैं कि 'Jawan' को लेकर सिनेमाघरों में हाउसफुल हैं. गौरतलब है कि फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन देश में सिर्फ 75 करोड़ की कमाई की थी. जिसमें से फिल्म ने जहां हिन्दी में 65.5 करोड़ बटोरे थे. वहीं इसने शुक्रवार को 53.23 करोड़ और शनिवार को 77.83 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया.
पहले Sunday को रिकॉर्ड टूटा
Bollywood Films की कमाई पर नजर रखने वाली वेबसाइट Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, SRK की 'Jawan' ने अपनी रिलीज पहले Sunday को 81 करोड़ का ताबड़ तोड़ कलेक्शन किया. जिसमें फिल्म ने हिंदी भाषा में 72 करोड़ इकट्ठा किए. इसी के साथ फिल्म ने हिन्ही भाषा में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद फिल्म का कुल कमाई का आंकड़ा 287 करोड़ रुपये के साथ 300 करोड़ होने वाला है.