Jawan Box Office Prediction: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बीते तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. वहीं अब शाहरुख खान की‘जवान’ भी 7 सितंबर को जन्माष्टमी के दिन सिनेमाघरों गदर मचाने आ रही है. अपको बता दें कि बीते गुरुवार यानि 31 अगस्त को‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देखने के बाद, फिल्म का नशा फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फैंस के बीच मूवी के इस शानदार कर क्रेज को देख, कई ट्रेंड एनेलिस्ट इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी प्रीडिक्शन करने लगे हैं.
कुछ ट्रेंड एनालिस्ट का तो ये दावा है कि SRK की फिल्म वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर, बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इसके साथ ही ये इंडियन सिनेमा के इतिहास को भी बदल सकती है. तो चलिए देखते हैं कि ‘जवान’ कितने करोड़ की कमाई करने का दम रखती है.
‘जवान’ तोड़ेगी ‘पठान’ का रिकॉर्ड
साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' मेगा ब्लॉकबस्टर रही थी और ये बॉलीवुड में 57 करोड़ की धुंआधार कमाई के साथ अब तक कि सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी हुई है. वहीं, SRK एक बार फिर अपनी फिल्म ‘जवान’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे. ‘जवान’ के ट्रेलर पर ऑडियंश का जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म के साथ शाहरुख अपनी ही फिल्म ‘पठान’ की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
‘जवान’ करेगी रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग
‘जवान’ की एडवांस बुकिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर ही इतिहास रच सकती है. दरअसल ‘जवान’ के एडवांस बुकिंग शुरू होते ही 10 करोड़ रुपये के टिकट तो हाथों हाथ बिक गए थे. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म अपनी ओपनिंग पर 80 करोड़ के कलेक्शन के साथ फ्लोर तोड़ेगी. वहीं ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेंड एनालिस्ट अतुल मोहन दावा करते हैं कि जवान की मार्केटिंग स्ट्रेटजी बहद ही धांसू है. उनका कहना है कि “ मेकर्स ने बेहद शानदार स्ट्रेटजी बनाई है. पहले टीजर जारी किया गया और फिर ट्रेलर लॉन्च किया गया. ये टाइमिंग फैंस के क्रेज को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी.”
KRK ने की ‘जवान’ भविष्यवाणी
ट्रेंड एनलिस्ट अतुल मोहन के बाद, खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान उर्फ KRK ने भी ‘जवान’ पर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है. KRK ने ट्वीट कर लिखा, ''एसआरके ने भारत में जवान की 75 करोड़ की ओपनिंग पाने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं. दुनिया भर में पहले दिन 125 करोड़ रुपये, वीकेंड में दुनिया भर में 400 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन.''