Jammu Kashmir: कश्मीर का गुलमर्ग है बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स की पहली पसंद, इन इलाकों में हो चुकी शूटिंग

Written By Last Updated: Aug 13, 2023, 08:38 PM IST

Jammu and Kashmir: एक वक़्त था जब जम्मू और कश्मीर फिल्मों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के हर एक फिल्म मेकर की पहली पसंद हुआ करता था. कश्मीर की वादियों में हिंदी सिनेमा की अनगिनत फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है. लेकिन वक्त के साथ  यहां के ख़राब हालात और माहौल के बिगड़ने से रंग में भंग पड़ गया. फिल्म मेकर्स ने कश्मीर में शूट करना छोड़ दिया. और तो और घाटी में फैलती आतंकवादी घटनाओं ने सिनेमाघरों के बंद होने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन अब 32 साल के एक लंबे अरसे बाद घाटी में सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं.

ऐसे में करीब 30 साल बाद शोपियां और पुलवामा की आवाम अगले हफ्ते से थिएटर जाकर फिल्मों का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके अलावा, बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स ने दोबारा से घाटी में शूटिंग करना शुरू कर दिया है. ऐसे में आज हम आपको कश्मीर की उन जगहों के बारे में बताएंगे, जो फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं.

इमरान हाशमी की मूवी की शूटिंग

आपको बता दे कि इन दिनों, कश्मीर के मिनी सोनमर्ग यानि पहलगाम में बॉलीवुड के फेमस एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की शूटिंग चल रही है. इससे पहले, इमरान ने श्रीनगर में भी अपनी इसी फिल्म के कुछ सीन शूट किए थे. इससे पहले भी श्रीनगर में फिल्म 'राजी', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'यह जवानी है दिवानी' जैसी बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग हुई है.  फिल्म 'राजी' की शूटिंग 'पहलगाम' में भी हुई थी. घाटी का ये इलाका शूटिंग के लिए बहुत ज्यादा फेमस है.

यहां हुई सबसे ज्यादा शूटिंग

राजधानी श्रीनगर और पहलगाम जैसी जगहों के अलावा, कश्मीर की मशहूर डल झील, निशांत बाघ, सोनमर्ग, गुलमर्ग, दूधपथरी जैसे इलाके भी फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के भी कुछ हिस्सों की शूटिंग सोनमर्ग में हुई थी. इसके अलावा, इसी फिल्म के कुछ सीन्स जोजिला पास और अटारी में वाघा बॉर्डर पर शूट हुए थे. वहीं, फिल्म 'नोटबुक' और 'फितूर' समेत बॉलीवुड की कुछ और फिल्में, डल और उसके आसपास के इलाकों में शूट हुईं थीं.

गुलमर्ग है पंसदीदा जगह

कश्मीर घाटी की सबसे खू़बसूरत जगह कहे जाने वाले गुलगर्म में  'जब तक है जान', 'फैंटम', 'आप की कसम', 'बॉबी', 'ये जवानी है दिवानी' और 'हाईवे' जैसी कई हिट फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है. अगर देखा जाए तो शूटिंग के लिए बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स गुलमर्ग को टॉप पर रखते हैं और गुलमर्ग की ख़ूबसूरती को देखकर इस बात में कोई दोराहें नहीं होनी चाहिए.