IRa Khan and Nupur Shikhar: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में नुपुर शिखार के साथ शादी के नए सफर की शुरुआत की है. उदयपुर में अपनी शानदार शादी के बाद, आइरा खान और नुपुर शिखार ने 14 जनवरी को मुंबई में अपने शानदार शादी के रिसेप्शन की कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कीं. इरा और नुपुर ने 3 जनवरी को मुंबई में अपनी शादी का पंजीकरण कराया, जिसके बाद इस जोड़े ने उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाज से शादी की. इस दौरान इरा और नुपुर ने 10 जनवरी को अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की.
आइरा खान ने अपनी वेडिंग का ट्रेलर सोशल मीडिया पर किया शेयर
आइरा खान ने अपने शादी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें शुरुआत में उदयपुर के पठारों का बेहद खूबसूरत शॉट देखने को मिला. ट्रेलर में दूल्हे नुपुर शिखर ने अपनी मां के साथ एंट्री लेते दिखे है.आइरा के पिता आमिर खान और माता रीना दत्ता का हाथ पकड़कर अपने दूल्हे की ओर बढ़ती दिखाई देती है. आइरा खान व्हाइट कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
किरण राव साझा की शादी की तस्वीरें
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की . फोटोज में खान परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है. और मस्ती करते नजर आ रहे है. किरण एक खूबसूरत काले रंग की ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है. दूसरी फोटो में किरण, इरा, आमिर खान, रीना दत्ता और आजाद एक साथ कैमरे की ओर देखकर कम्पलीट फैमली लग रहे है. किरण ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, "एक बेहद मजेदार शादी की कुछ झलकियां. हम हंसे, गाए, नाचे, गले मिले, पोज दिए और यहां तक कि मस्ती भी की. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस ढेर सारा प्यार और कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- "मुझे ये तस्वीरें बहुत पसंद आईं. इन्हें शेयर करने के लिए शुक्रिया."
किरण को अपनी प्यारी मुस्कान के साथ सोशल मीडिया फोटोज शेयर किया फोटोज में इसमें रीना दत्ता, आज़ाद और आमिर खान के साथ बिताए गए अनमोल पल शामिल हैं.