Lifetime Box Office Collection of Gadar 2: सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाने वाली 'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. लगातार 56 दिन तक सिनेमाघरों में लोगों को एंटरटेनमेंट देने वाली ये फिल्म गुरूवार को सिनेमाघरों से उतार ली गई. फिल्म ने 5 अक्टूबर यानी बड़े पर्दे पर अपने आखिरी दिन भी अच्छी खासी कमाई की. बॉक्स ऑफिस से हट रही 'गदर 2' ने थिएटर को अलविदा कहने से पहले दर्शकों का खूब प्यार बटोरा. सनी देओल (Sunny Deol) की ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल होने वाली इस फिल्म ने KGF और बाहुबली जैसी बड़ी बड़ी फिल्मों को के कई रिकार्ड तोड़ डाले. यहां तक की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) के रिलीज होने के बावजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. इसी के साथ सनी देओल की ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' इस साल की पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने लगभग 2 महीने तक लगातार सिनेमा घरों में लोगों को एंटरटेनमेंट दिया.
आखिरी दिन भी की तगड़ी कमाई (Gadar 2 Last Day Box Office Collection)
आपको बता दें कि लगातार 7 हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली 'गदर 2' ने अपने आखिरी दिन भी जानदार कमाई की. फिल्म ने अपने आखिरी दिन भी 45 लाख रुपये बटोरे.
अधूरी रह गई ख्वाहिश
सिनेमा जगत की खबर देने वाले बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल स्टारर 'गदर 2' ने इंडिया में कुल 525 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया. वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 690 करोड़ पहुंच गया. हालांकि, मेकर्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन मेकर्स की ये ख्वाहिश अधूरी रह गई.