बॉलीवुड Entertainment: साल 2024 की मोस्ट अवेडेट फिल्मों की लिस्ट में एक नाम खिलाड़ी कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टार फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का भी है. पिछले काफी टाइम से ये फिल्म अक्की और टाइगर के फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी. ऐसे में न्यू ईयर पर अपने फैंस को सरप्राइज़ देते हुए अक्षय-टाइगर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया है.
अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल 'X'अकाउंट पर बड़े मियां छोटे मियां का नया पोस्टर रिलीज़ किया है. पोस्टर में अक्षय, टाइगर श्रॉफ के साथ जेट स्कीइंग करते हुए फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा हैप्पी न्यू ईयर.
बता दें कि इस साल अक्षय कुमार की कई सारी फिल्में आएंगी. उनमें से एक है ये बड़े मियां छोटे मियां. बड़े मियां छोटे मियां में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकेगा. कहा जा रहा है कि फिल्म के कई स्टंट को हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट की टीम के साथ मिलकर एक्सिक्यूट किया गया है. फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो इसमें अक्षय-टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी है.
अब जिस तरह से साल के पहले दिन अक्षय इस फिल्म का पहला लुक फैंस के साथ शेयर किया है उससे अंदाज़ा लगना शुरु हो गया है कि ये फिल्म इस साल आने वाली अक्षय की पहली फिल्म होगी.