बॉलीवुड Suhani Bhatnagar : फिल्म 'दंगल' में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभान वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. सुहानी की उम्र महज़ 19 साल थी. सुहानी की मौत की खबर सुनकर सभी को झटका लगा है.
उनकी मौत की वजह पूरे शरीर में फ्लूइड का जमा होना बताया जा रहा है. दरअसल कुछ वक्त पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था जिसकी वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर था. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उनके रिएक्शन के चलते सुहानी की पूरी बॉडी में पानी भर गया. और इसी रिएक्शन की वजह से शुक्रवार शाम को उनका निधन हो गया.
खबरों की माने तो पिछले काफी वक्त से वो दिल्ली के एम्स में भर्ती थी और यहीं उन्होंने आखिरी सांस ली. लेकिन उनका यूं दुनिया छोड़ जाना सबकों चौंका गया है क्योंकि सुहानी की उम्र महज़ 19 साल थी.
आमिर खान की फिल्म दंगल में सुहानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इस फिल्म में वो छोटी बबीता का रोल में नजर आई थी. ये फिल्म तो ब्लॉकबस्टर हुई ही लेकिन साथ ही इस फिल्म का एक-एक किरदार भी पॉपुलर हो गया. इस फिल्म के बाद सुहानी के पास भी प्रोजेक्ट की लाइन लग गई. दंगल के बाद उन्होंने कुछ टीवी विज्ञापनों में काम किया. लेकिन बाद में काम से ब्रेक लेकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरा करने का फैसला लिया और फिर वो मुंबई से फरीदाबाद वापिस आ गईं. कई इंटरव्यू में भी सुहानी बता चुकी थी कि पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वो इंडस्ट्री में वापस कदम रखेंगी. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंज़ूर था.
अब सुहानी इस दुनिया में नही है. और उनके निधन से उनके मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.
शनिवार को फरीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित अजरौंदा शमशान घाट पर सुहानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.