एडवांस बुकिंग में 'फाइटर' की बंपर कमाई, सभी रेकॉर्ड तोड़ने को तैयार

Written By Last Updated: Jan 24, 2024, 09:20 AM IST

Fighter Advance Booking: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म  'फाइटर' (Fighter) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बता दें, यह फिल्म 2024 की धमाकेदार फिल्म होने वाली है. ठीक वैसे ही जैसे 2023 में 'पठान' धमाकेदार थी. 'फाइटर'  भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आने वाले हैं. वहीं, इस फिल्म की लगातार एडवांस बुकिंग भी हो रही है.

'फाइटर' की एडवांस बुकिंग की लगी होड़
'फाइटर' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म 'फाइटर' को लेकर फैंस में होड़ मची है. इसी के साथ 'फाइटर' की लगातार एडवांस बुकिंग भी हो रही है. 'फाइटर' के एडवांस बुकिंग की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक. 'फाइटर' ने पहले दिन में हिंदी के 2D में 66 हजार 459 टिकट बेचे हैं. वहीं, 3D के लिए 'फाइटर' ने 87 हजार 569 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.

करोड़ से ओपनिंग कर सकती है 'फाइटर'
'फाइटर' के एडवांस बुकिंग कलेक्शन पहले दिन 25 करोड़ रुपये कमाने की बताई जा रही है. बता दें ये फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हो रही है. 'फाइटर' को बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों के अन्दर 100 करोड़ रुपये कमाने करने की उम्मीद है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशित 'फाइटर' में स्टारकास्ट की बात करें तो ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करण सिंहल ग्रोवर, अनिल कपूर, संजीदा शेख और अक्षय ओबरॉय जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.