Box Office Collection of Jawan: 'जवान' ने पहले ही दिन की ताबड़-तोड़ कमाई, SRK ने तोड़ा अपनी ही फिल्म 'पठान' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड...

Written By Last Updated: Sep 08, 2023, 07:12 PM IST

Jawan Box Office Collection on 1st Day: साल 2023 में शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Jawan’ ने अपनी रिलीज पर ही सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही सिनेमाघरों मे धूम मचा दी. ऐसे में शाहरुख के फैन्स‘जवान’ पर बेहतरीन रिस्पॉन्स दे रहे हैं. गौरतलब है कि ‘Jawan’ ने अपनी धुंआ-धार ओपनिंग के साथ, पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का कीर्तिमान रच दिया है. यहां तक कि ‘Jawan’ की आंधी में 'पठान', 'गदर 2' और बाहूबली जैसी फिल्में तिनके की तरह उड़ गईं.  

‘जवान’ ने की इतनी कमाई...
  
शाहरुख खान स्टारर 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस के प्लोर को टच करते ही छप्पर फाड़ कमाई शुरू कर दी है. जवान ने कमाई के मामले में 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके बाद ही 'जवान' बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. अपनी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग की वजह से सुर्खियों में रही 'जवान' ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 75 करोड़ रूपये बटोरे... हालांकि जवान के हिंदी वर्जन ने 63 से 65 करोड़ की कमाई की तो 'पठान' का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ बाजा फाड़ कमाई की. 


'पठान' से ऊपर ‘Jawan’

शाहरुख खान के फैंस ने एक बार फिर SRK के लिए अपनी बेइंतेहा मोहब्बत जाहिर करते हुए ‘Jawan’ को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. जिसके बाद शाहरुख की‘Jawan’ पठान से बहुत ऊपर निकल गई है. पठान ने अपन पहले दिन जहां हिन्दी में 55 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं ‘Jawan’ ने 63 - 65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.  Jawan ने तीन नेशनल चेन्स - आईनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस के जरिए अपने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये इकट्ठा किये. तो वहीं इन्हीं 3 चेन्स में पठान ने केवल 27 करोड़ की ही कमाई कर पाई थी. 

'जवान' की स्टार कास्ट

शाहरुख खान स्टारर, एटली डायरेक्टिड 'जवान' में विजय सेतुपति, नयनतारा, रिद्धी डोगरा और सान्या मल्होत्रा जैसे कई शानदार कलाकारों ने एक्टिंग की है. इसके अलावा इस फिल्म में आपको संजय दत्त और दीपिका पादुकोण के स्पेशल कैमियो भी देखने के लिए मिल जाएंगें.