पूनम पांडे : एक्ट्रेस पूनम पांडे ज़िंदा है और बिलकुल ठीक हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सामने आकर दी है. उन्होंने बताया है कि सर्विकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने अपनी मौत की झूठी अफवाह उठाई थी लेकिन उनके इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहें हैं.
आम लोग तो उन्हें सोशल मीडिया पर लताड़ लगा ही रहे हैं, लेकिन साथ ही सेलेब्रिटीज़ भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहें हैं. सिंगर राहुल वैद्य से लेकर अली गोनी तक लोग उनपर अपना गुस्सा निकाला है और उन्होंने बोला है कि पूनम ने मौत को मज़ाक बना दिया वो भी महज़ पब्लिसिटी के लिए.यहां तक की एक्टर अली गोनी ने तो पूनम पांडे के बॉयकॉट की मांग भी उठाई है.
अली गोनी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पूनम के वीडियो को रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये चीप पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं. आप लोग समझ रहे हैं कि ये मजाक है? आपको और आपकी टीम को बॉयकॉट कर देना चाहिए. ब्लडी लूजर्स.' साथ ही अली ने मीडिया पोर्टल्स पर भी गुस्सा निकाला है. उनका कहना है कि उन्होंने इस पर भरोसा किया था.
एक्टर और एंकर शार्दुल पंडित ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने पूनम पर अपना गुस्सा निकाल. शार्दुल ने कहा कि पूनम की मौत की खबर सुनकर वो बुरी तरह टूट गए थे. लेकिन पूनम की गंदे पब्लिसिटी स्टंट को जानने के बाद उनसे नफरत हो रही है.
एक्ट्रेस सोनल चौहान ने एक्स पर पोस्ट कर पूनम पांडे के फर्जी मौत की खबर पर गुस्सा निकाला है. सोनम ने कहा, 'बिल्कुल शर्मनाक!!! एक बिल्कुल नया निचला स्तर। मौत कोई मजाक नहीं है.'
इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेणु पारेख ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फेक न्यूज पर कहा, 'मैं हैरान क्यों नहीं हूं? एक सही के लिए इतनी सारी गलत चीजें. यह कोई मजाक नहीं है. ऐसे लोगों की वजह से लोग सोशल मीडिया को सीरियस नहीं लेते हैं. अब और क्या देखना बाकी है?'
सिंगर राहुल वैद्य पहले से ही मान रहे थे कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है. अब क्लियर होने के बाद सिंगर ने कहा, 'और मैं सही था. अब जब पूनम जिंदा हैं, मैं कह सकता हूं कि RIP पीआर और मार्केटिंग. वायरल कैंपेन और सेंसेशन बनाने का निचला स्तर. कलयुग में स्वागत है.'
पूनम पांडे की मौत की खबर सुन राखी सावंत भी शॉक थीं. लेकिन अब उन्होंने भी पूनम को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, "ऐसा गंदा प्रैंक कोई करता है क्या.'