Kanguva Poster: बॉबी देओल ने बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें, बॉबी देओल आज बर्थडे है. इस खास मौके पर बॉबी देओल ने अपने आने वाली फिल्म 'कंगुवा' का पोस्टर रिलीज किया है. साउथ के सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में 'एनिमल' के बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में बॉबी देओल बेहद ही खतरनाक लुक में नजर आएगें. बॉबी देओल का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
पोस्टर में कैसा है बॉबी देओल का फर्स्ट लुक
मेकर्स ने बॉबी के 55वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है और 'कंगुवा' का पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में बॉबी बेहद ही खूंखार और डरावने नजर आ रहे हैं. उनके आस-पास कई महिलाएं हैं. बॉबी के बड़े-बड़े बाल, हथियार और उनका लुक काफी डरावना दिख रहा है. इस फिल्म में बॉबी विलेन के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में बॉबी के किरदार का नाम उधीरन है, बॉबी के फर्स्ट लुक की झलक शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, "निर्दयी, पावरफुल, अनफॉरगेटेबल, हमारे उदिरन बॉबी देओल सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं."
फिल्म को शिव डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सूर्या और बॉबी के अलावा दिशा पाटनी भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए बॉबी देओल और दिशा पाटनी तमिल फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं. इसे पहले बॉबी सिर्फ हिन्दी फिल्मों में सिर्फ नजर आए हैं. सूत्रों के मुताबिक फिल्म में सोरारई पोटरू एक्टर छह किरदार में नजर आएगें. इस फिल्म में जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, जैसे कलकार नजर आने वाले हैं.
38 भाषा में रिलीज फिल्म
'कंगुवा' 38 भाषा में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 2डी और 3डी वर्जन में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.