Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui Biography: मुनव्वर फारूकी एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर (stand-up comedian and rapper)हैं, जो अपनी कॉमेडी, म्यूजिक और शेरो-शायरी के लिए जाने जाते हैं. मुनव्वर फारूकी का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में 28 जनवरी 1991 को हुआ था. फिलहाल वह मुंबई में रहते हैं. उनका पूरा नाम मुनव्वर इक़बाल फारूकी है. मुनव्वर जब 16 साल के थे, तब उनके सर से मां का साया उठ गया था. मुनव्वर की मां ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद साल 2008 में मुनव्वर के पिता अपनी तीनों बेटियों और मुनव्वर को लेकर मुंबई आ गए, ताकि बच्चों की परवरिश बेहतर तरीके से हो सकें. मुंबई आने के बाद मुनव्वर फारूकी के पिता बिमारी की वजह से बेड रेस्ट पर आ गए, और 17 साल की उम्र में मुनव्वर के ऊपर पूरे घर की जिम्मेदारियां आ गयी.
मुनव्वर यूट्यूब वीडियो
मुनव्वर ने साल 2020 में यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा, और सोशल मीडिया पर अपना पहला स्टैंडअप वीडियो अपलोड किया, जिसके बाद मुनव्वर का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मुनव्वर ने स्टेज शो से अपने करियर की शुरुआत की. साल 2021 मुनव्वर ने मध्य प्रदेश में एक स्टेज शो कर रहे थे. उस शो के दौरान मुनव्वर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे, जिसके बाद मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया गया. वह पूरे 35 दिनों तक जेल में रहे थे. वहीँ, 35 दिन बाद मुनव्वर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली. साल 2022 में मुनव्वर, कंगना रनौत के नए शुरू शो लॉकअप का हिस्सा बने. लॉकअप शो का खिताब अपने नाम किया. मुनव्वर 31 साल के कॉमेडियन हैं, मुनव्वर की कॉमेडी ज्यादातर विवादों में रहते हैं.
मुनव्वर ने किया है, बर्तन की दुकान पर काम
मुनव्वर फारूकी में पैसे कमाने के लिए कई छोटे-छोटे काम किए. अपनी पढ़ाई के दौरान मुनव्वर एक मिट्टी के बर्तन की दुकान पर काम किया है. ग्राफिक डिजाइनर के रूप में भी काम किया. लेकिन जब सोशल मीडिया के बारे में मुनव्वर को जानकारी मिली तो कॉमेडी स्किल को इस्तेमाल कर मुनव्वर ने फुल टाइम कॉमेडियन के तौर पर अपनी पहचान बना ली.
मुनव्वर हो चुका है तलाक
मुनव्वर ने लॉकअप शो के दौरान बताया कि वो शादीशुदा हैं, और उनका एक बेटा भी है. मुनव्वर अपनी पत्नी से तलाक ले चुके हैं, और उनका बेटा उनके साथ ही रहता है.
बिग बॉस 17 में की मुनव्वर एंट्री
बिग बॉस 17 में मुनव्वर की एंट्री की हुई. जिसके बाद मुनव्वर घर के अंदर अपने शानदार गेम, शायराना अंदाज और अपनी फैन फॉलोइंग के चलते खूब नाम कमाया. बिग बॉस 17 के घर में मुनव्वर पर बहुत इल्जाम लगे. बता दें, घर में मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री हुई. जिसके बाद मुनव्वर सारे दांव उलट-पलट गए. एक्स गर्लफ्रेंड आयशा ने बताया कि वो मुनव्वर की गर्लफ्रेंड हैं. आयशा ने ये भी बताया कि मुनव्वर ने घर के बाहर उन्हें धोखा दिया. उनके साथ वह रिश्ते में रहे थे. आइशा ने ये भी बताया कि मुनव्वर का नाजिला से ब्रेकअप बहुत पहले ही चुका है.
नेशनल टीवी पर लगे अपने इल्जामों पर मुनव्वर बुरी तरह टूट गये थे. मुनव्वर हर वक्त शो में आइशा को सिर्फ सॉरी कहने के अलावा कुछ नहीं रह रहे थे. मुनव्वर शो के दौरान खूब फूटफूट कर रोते भी दिखे. वहीं आयशा के इल्जामों के बावजूद भी बिग बॉस 17 के सफर में फैंस जहां मुनव्वर के साथ खड़े रहे. और यही नतीजा है, कि आज मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. बिग बॉस 17 के घर में 105 दिनों तक मुनव्वर फारुकी रहे. उस दौरान मुनव्वर ने अपने दिल, दिमाग और दम का बखूबी इस्तेमाल किया.