Aditya Narayan Controversy: बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों काफी सोशल मीडीया पर ट्रोल हो रहे हैं. आदित्य का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन का माइक से मारते हुए दिखाई दे रहे है उसका फोन भीड़ में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से आदित्य की सोशल मीडिया पर काफी खरी खोटी सुन रहे है . वहीं अब इस पूरे मामले परइवेंट मैनेजर ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर आदित्य ने ऐसा क्यों किया था?
आखिर आदित्य नारायण ने क्यों मारा था फैंस को ?
12 फरवरी 2024 का ये पूरा मामला है, जहां छत्तीसगढ़, भिलाई के एक कॉलेज के इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. जहां पर आदित्य खुशी से गाते और दर्शकों के साथ झूमते नजर आ रहे है. लेकिन अपनी परफॉर्मेंस के बीच में,आदित्य नारायण एक फैन के हाथ पर मारते है और उससे फोन छीनकर भीड़ में फेंक देते है. इस घटना को देखकर हर कोई हैरान है. इवेंट मैनेजर ने खुलासा किया कि आखिर आदित्या ने ऐसा क्यों किया था. मैनेजर ने बताया वह शख्स का फोन आदित्य ने फेंका था. वह असल में कोई छात्र नहीं बल्कि कोई बाहर का युवक था.
मैनेजर आगे बताया कि उस शख्स ने आदित्य के साथ परफॉर्मेंस के दौरान 200 के तकरीबन सेल्फी ली होंगी. वह शख्स लगातार आदित्य के पैर भी खींच रहा था. शुरुआत में आदित्य टाल दिया कि गलती से ऐसा हुआ होगा. लेकिन वह शख्स नहीं रुका तो आदित्य को गुस्सा आया और उस शख्स का फोन फेंक दिया.
आदित्य नारायण ने घटना पर नहीं दिया बयान
आदित्य और उनकी टीम ने उस घटना को लेकर कोई बयान नही दिया है. लेकिन अब इवेंट मैनेजर ने सच्चाई का खुलासा कर दिया है. बता दें कि आदित्य नारायण बॉलीवुड उदित नारायण के बेटे हैं.