World Students' Day: SMVDU ने मिसाइल मैन को याद किया, मनाया विश्व विद्यार्थी दिवस

Written By Last Updated: Oct 16, 2023, 09:21 PM IST

APJ Abdul kalam's Birthday: श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (SMVDU) ने बीते रविवार को विश्व विद्यार्थी दिवस (World Students' Day) मनाया. विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम में रियासी की DC बबिला रकवाल मुख्य अतिथि के तौर पर यहां मौजूद रहीं. 

विश्वविद्यालय ने इस अवसर पर महान वैज्ञानिक और देश के मिसाइल मैन कहे जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को याद किया. वहीं, डीन डॉ. बलबीर सिंह ने कार्यक्रम का समन्वय किया. उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये भारत रत्न अब्दुल कलाम के कार्यों के बारे में चर्चा की.

इसके अलावा, रियासी की  DC डॉ. कलाम को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को एक आधुनिक देश बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया है. उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम ने हमेशा समाज और देश की बेहतरी के ही लिए काम किया. 

वहीं, विश्नविद्यालय के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह जम्वाल ने विश्वविद्यालय की शुरूआत को याद करते हुए बताया कि साल 2004 की 19 अगस्त, को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने SMVDU का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य प्रस्तुति दीं. विश्वविद्यालय में बाकि के अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.