Winter Vacations in J&K: कश्मीर के स्कूलों में पड़ गईं सर्दी की छुट्टियां, आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 28 से नहीं जाना स्कूल...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 25, 2023, 07:00 PM IST

Jammu and Kashmir: कश्मीर के डॉयरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन (DSEK) ने शनिवार को स्कूलो में सर्दियों की छुट्टियों का नोटिस जारी कर दिया है. शिक्षा निदेशालय के इस नोटिस के मुताबिक, जल्द ही कश्मीर के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे. 

11 दिसंबर से कक्षा 9 की छुट्टियां

DSEK ने आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए 28 नवंबर से छुट्टियों का ऐलान किया है. वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को 11 दिसंबर को बाद स्कूल नहीं जाना होगा.  DSEK द्वारा शीतकालीन छुट्टियों के नोटिस में स्कलों की छुट्टियां कब से कब तक जारी रहेंगी इसका का भी जिक्र है. 

29 फरवरी 2024 तक जारी रहेंगी छुट्टियां

आपको बता दें कि कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने कश्मीर घाटी के स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां दो फेस में की हैं.  निदेशालय ने 8वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स की छुट्टियां 28 नवंबर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक तय की हैं. वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स की छुट्टियां 11 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक जारी रहेंगी.

स्कूल स्टाफ को जल्दी करना होगा रिपार्ट

वहीं, स्कूल के स्टाफ को छुट्टियां खत्म होने से पहले ज्वॉइन करना होगा. निदेशालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक "शिक्षण स्टाफ 21 फरवरी, 2024 को अपने संबंधित स्कूलों में वापस रिपोर्ट करेगा, ताकि वे आगामी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में व्यवस्था करने के लिए उपलब्ध रहें".