यूपीएससी के रिजल्ट हुए आउट, अनंतनाग के वसीम ने हासिल की 7वीं रेंक

Written By Rishikesh Pathak Last Updated: May 23, 2023, 07:02 PM IST

अनंतनाग : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के वसीम अहमद भट, परसनजीत कौर और नितिन सिंह ने टॉप लिस्ट में जगह बनाई है। केंद्र शासित प्रदेश के कुल आठ उम्मीदवारों ने इस सबसे मुश्किल एक्जाम को पास किया है। ये वो एक्जाम है जिनकों पास करना हर उम्मीदवार का एक सपना होता है।


वसीम अहमद ने 7वां रैंक, परसंजीत ने 11वां रैंक, नितिन ने 32 रैंक हासिल किया है। इसके साथ ही नावेद अहसान भट ने 82वां रैंक, मनन भट ने 231वां रैंक, मणिल बेजोत्रा रैंक ने 314वां, इरफान चौधरी ने 476वां और निवरांशु हंस ने 811वां रैंक अपने नाम किया है। 

इस बार इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन 
यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से  263 एससी से 154 तथा एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं। 

 

आईएएस के लिए 180 हुए शॉर्टलिस्ट 
आईएएस के पद पर चयन के लिए 180 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जबकि 178 उम्मीदवारों की रिजर्व सूची भी तैयार की गई है। 

 

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसे यूपीएससी की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले यूपीएसी टॉपर्स 2022 की लिस्ट और उनके फाइनल मार्क्स देख सकते हैं. आयोग ने इसकी पीडीएफ फाइल अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है. 

 

18 मई को खत्म हुए थे साक्षात्कार 

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC CSE की प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की थी। इसका परिणाम 22 जून को जारी किया गया था। प्रीलिम्स में सफल अभ्यर्थी 16 से 25 सितंबर तक आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसके परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे। वहीं, साक्षात्कार 18 मई को समाप्त हुए थे।