UG Admission in J&K: नहीं दी CUET की परीक्षा? फिर भी 140 कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला...

Written By Last Updated: Sep 21, 2023, 02:09 PM IST

Admissions Open for Non-CUET Applicant: कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. प्रदेश के 140 कॉलेजों ने अभ्यार्थियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. ऐसे में CUET की परीक्षा न देने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए सरकार ने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने सुविधा प्रदान की है. इसकी लिए सरकार ने CUET की खाली पड़ी लगभग 80 फीसदी सीटों पर नॉन सीयूईटी अभ्यार्थियों के लिए जारी कर दिया गया है.  

इन कॉलेजों में ले सकते हैं दाखिला

जम्मू के MAM College में बुधवार को एक स्पॉट राउंड एडमिशन शुरू होने वाला है. इस राउंड में लगभग 300 सीटों पर एडमिशन होने हैं. इसी तर्ज पर क्लस्टर विश्वविद्यालय के अधीन SPMR College, PadamShri College और  GGM Science College में भी दाखिले शुरू हो रहे हैं. 

CUET का रिजल्ट आना बाकि

हालांकि, इस साल जम्मू संभाग, कश्मीर और क्लस्टर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया लेट है. इसके बाद ही CUET का रिज्लट जारी किया जाएगा. आपको बता दें, कि अब से पहले तक, इन सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में जुलाई के महीने तक एडमिशन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाता था. उसके बाद रेग्युलर कक्षाएं शुरू हो जाती थीं. लेकिन इस बार इसमें कुछ देरी है. प्रशासन ने भी अगले साल होने वाले दाखिलों के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि अगले वर्ष दाखिला प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए.
 
समर्थ पोर्टल पर करें पंजीकरण

वहीं उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ. रवि शंकर शर्मा का कहना है कि छात्रों को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए सूचित किया जा रहा है. पंजीकृत छात्रों को उनके फोन नंबर और ईमेल पर दाखिले की सभी जरूरी सूचनाएं दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि इस साल के अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक ही कॉलेज और विश्वविद्यालय अपना सत्र समय पर पूरा कर लेंगे.