JK SET: एक अक्टूबर को आयोजित होगी JK SET की परीक्षा. परीक्षा को जम्मू-कश्मीर सहित यूटी लद्दाख में भी आयोजित किया जाएगा. 1 अक्टूबर को होने वाली JK SET की परीक्षा में 23957 अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं. वहीं, विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सभी परीक्षा केंद्रों के लिए परीक्षा पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं.
JK SET के कोऑर्डीनेटर प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अब तक तकरीबन 19000 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है. ऐसे में अगर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या पेश आती है तो हमारे कार्यालय के डायरेक्ट संपर्क कर मदद ले सकते हैं. अभ्यार्थियों की समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा. प्रो. पंकज ने बताया कि JK SET में इस बर कुल 39 विषयों पर परीक्षा होनी है. उन्होंने बताया कि इस बार JK SET की परीक्षा में पहली बार पर्यटन प्रशासन एवं प्रबंधन विषय को भी जोड़ा गया है, जिसकी परीक्षा होगी.
बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों की सहूलियत का पूरा ख्याल रखा है. इसके लिए बोर्ड ने कश्मीर में 26, जम्मू संभाग में 27 और लद्दाख में 2 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं. प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि डोडा जिले के भद्रवाह में पहली बार दो परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इनमें जम्मू विश्वविद्यालय का भद्रवाह कैंपस और राजकीय डिग्री पीजी कॉलेज भद्रवाह दोनों परीक्षा केंद्र होंगे. इन दोनों केंद्रों के बन जाने से चिनाब वैली से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी.