जम्मू कश्मीर Science Park : जम्मू कश्मीर के बारामूला में बहुत जल्द ओपन साइंस पार्क का उद्घाटन होने वाला है. इस साइंस पार्क में गेम्स और स्टिमुलेशन के जरिए छात्रों को नए नए साइंटिफिक कान्सेप्ट सीखने को मिलेंगे.
बता दें कि इस पार्क का निर्माण बारामूला के हाइवे के पास उरकुरा में किया जा रहा है. इस पार्क की स्थापना पुणे बेस्ड एनजीओ असीम फाउंडेशन ने इंडियन आर्मी की 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के सहयोगी से किया है. हालांकि इस पार्क का उद्घाटन कबतक होगा इसको लेकर तो कुछ खुलासा नही हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के बाद इसका उद्घाटन होग और फिर ये पार्क स्टूडेंट्स के लिए खोल दिया जाएगा.
एक अधिकारी ने कहा है कि इस साइंस पार्क का काम लगभग पूरा हो चुका है. बस कुछ छोटे-बड़े बदलाव करने बाकी हैं. अधिकारी ने ये भी कहा कि इस पार्क को बनाने का मकसद दूर-दराज के इलाकों के उन छात्रों को अवसर प्रदान करना है जो पैसों की कमी के चलते अलग अलग चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और ऐसी सुविधाएं नही पा सकते.
उधर, असीम फाउंडेशन के प्रेसिडेंट सारंग गोसावी ने भी इसे एक महत्वपूर्ण पहल करार दिया है. उन्होंने कहा है कि साइंस पार्क छात्रों के लिए ट्रेडिशनल टीचिंग मैथड से अलग एक मंच होता है जो उन्हें खेल और स्टिमुलेशन के जरिए साइंटिफिक कान्सेप्ट्स सिखाने में मदद करता है.
उन्होंने कहा कि इस पार्क का मकसद न सिर्फ छात्रों में जिज्ञासा को बढ़ाना है बल्कि प्रेक्टिकल तरीके से छात्रों में साइंटिफिक प्रिंसिपल की गहन समझ को पैदा करना भी है.
उन्होंने कहा कि 'स्थानीय प्रशासन और शिक्षा अधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और शैक्षिक सुविधाओं के साथ गांवों के हर कोने में छात्रों तक पहुंच रहे हैं. लेकिन हमारी कोशिश सरकार के प्रयासों की सराहना करना है और इसलिए यहां छात्रों के लिए इस पार्क की स्थापना की जा रही है.'
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस पार्क के जरिए साइंस के छात्रों को लाभ होगा.