5G Use Case Lab in IIT Jammu: टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और डेवलपमेंट के क्षेत्र में विशेष कार्यों के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जम्मू (Indian Institute of Technology Jammu) को 5G यूज केस लैब के अवॉर्ड से नवाजा गया है. भारत में कम्यूनिकेशन सेक्ट में जरूरी विकास के लिए सरकार की यह एक शानदार पहल है. नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम में IIT जम्मू को 5G यूज केस देने की घोषणा की है.
PM मोदी ने नवाजा
भारत मंडप में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस प्रोग्राम को ऑनलाइन माध्यम के जरिए IIT Jammu में प्रसारित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIT जम्मू को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से 100, 5G यूज केस लैब अवॉर्ड से नवाजा. ताकि आईआईटी जम्मू विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में 5G प्रयोग कर सके.
Tweet Tweet Tweeet
5G तकनीक में दक्षता बढ़ेगी
IIT जम्मू में 5G यूज केस लैब के स्थापित होने से संस्थान को काफी मदद मिलेगी. इसकी मदद से छात्रों और शैक्षणिक समुदाय को 5G तकनीक में दक्षता मिल सकेगी. जिससे उनका तकनीकि कौशल विकास भी हो सकेगा.
ऐसे होगा फायदा
IIT जम्मू में 5G यूज केस लैब से कम्यूनिकेशन सेक्टर में इनोवेशन, रिसर्च और डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में दक्षता हांसिल करेगा. इस लैब की मदद से छात्रों को 5G तकनीक को लेकर परीक्षण और प्रयोग के लिए विशेष वातावरण मिल सकेगा. इससे न केवल IIT जम्मू बल्कि स्वंय भारत वैश्विक दूरसंचार के नवाचार में अग्रणी बन सकेगा.