APJ Abdul Kalam : डॉ. APJ Abdul Kalam की 93वी जयंती पर जम्मू कश्मी के छात्रों ने दी श्रद्धांजलि !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 15, 2024, 12:09 PM IST

Jammu and Kashmir : देश के महान साइंटिस्ट, हिंदुस्तान के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की आज बरसी है. पूरा मुल्क आज उनको श्रद्धांजलि पेश कर रहा है. बता दें कि डॉ. अब्दुल कलाम आज़ाद को बच्चों से काफी मोहब्बत थी इसलिए, देशभर में इस दिन को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के तौर पर मनाया जाता है. 

इस साल वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे की थीम Holistic education for the future of students रखी गई है. देशभर के अलग-अलग स्थानों पर कई तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को उधमपुर के शहीद इंस्पेक्टर कमल सिंह बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल में एपीजे अब्दुल कलाम की जंयती पर एक प्रोग्राम आयोजित किया गया. 

प्रोग्राम में स्कूल के स्टाफ और तलबा ने एपीजे अब्दुल कलाम को ख़िराजे अक़ीदत पेश की और स्कूल टीचर्स और प्रिंसिपल ने उनकी शख़्सियत पर रौशनी डाली...