Negligence of J&K Board: 12वीं की परीक्षा में 11वीं का प्रश्नपत्र देखकर बेहोश हुए छात्र , परीक्षा स्थगित !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 20, 2024, 02:33 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 12वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान छात्रों को 11वीं कक्षा का प्रश्न पत्र दिया गया. जिसे देखकर 12वीं कक्षा के हजारों छात्र परेशान और हैरान रह गए. छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. 

वहीं, कुछ परीक्षा प्रभारियों और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं में शामिल हुए छात्रों ने बोर्ड अधिकारियों की लापरवाही पर चिंता जताई है.

परिक्षा देने आए, एक छात्र ने कहा कि शारीरिक शिक्षा (Physical Education) का प्रश्नपत्र, बोर्ड द्वारा दिए गए एग्जाम पैटर्न से पूरी तरह से अलग था. जैसा कि बोर्ड द्वारा अधिसूचित किया गया था. 

छात्र की शिकायत है कि 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से केवल दो अंक के प्रश्न लिए गए. 12वीं कक्षा के इस प्रश्नपत्र में बाकि प्रश्न कक्षा 11 के पाठ्यक्रम से लिए गये थे.

एक परीक्षा प्रभारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में बैठे कुछ छात्र प्रश्नपत्र देख रोने लगे, तो कुछ छात्र बेहोश भी हो गये. 

JKBOSE अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इसके अलावा, परिक्षा को दोबारा आयोजित कराया जाएगा. जिसके लिए एक अधिसूचना जारी की जाएगी.

JKBOSE के एक अधिकारी ने कहा, “हमें गलत प्रश्नपत्र की जानकारी मिल गई है. जिसके बाद, हमने परीक्षाओं को फिर से आयोजित करने का फैसला लिया है. परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी.”