बांदीपुरा के मुसव्विर ने पास किया जेईई मेन्स एग्जाम 2023

Written By Rishikesh Pathak Last Updated: May 05, 2023, 03:22 PM IST

बांदीपुरा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी कम्बाइनड एन्टरेन्स एक्जाम मेन्स यानी जेईई मेन रिजल्ट 2023 को एनटीए जेईई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। 43 स्टूडेन्टस ने 100 फीसदी एनटीए पर्सेंटाइल हालिस किया है।  जेईई मेन एक्जाम 2023 सेशन यानी अप्रैल सेशन के लिए प्रेजन्ट सभी उम्मीदवारों द्वारा स्कोर कार्ड को जेईई मेन वेबसाइट के साथ एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर देखा जा सकता है। रिजल्ट का इंतजार पूरे देश में बड़ी ही बेसब्री से किया जा रहा था। रिजल्ट आने के बाद सभी राज्यों के स्टूडेन्टस में खुशी की लहर है हर कोई एक दुसरे को बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर राज्य से भी हजारों स्टूडेन्टस ने इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के लिए कॉम्पटिशन दिया था। 

 

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसे अच्छी एजुकेशन मिले लेकिन कश्मीर को एजुकेशन के नाम पर वो पहचान  नहीं मिल पाई है लेकिन अब कश्मीर में भी एजुकेशन का लेवल दिन ब दिन सुधरता जा रहा है। कश्मीर के स्टूडेन्टस हर तरह के कॉम्पटिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और सक्सेस की नई कहानीयां लिख रहे है। उन्हीं सक्सेस स्टोरी में हालहिं में एक नाम जुड़ा है बांदीपुरा से, जहां के एक स्टूडेन्ट मुसव्विर ने जेईई मेन्स का एग्जाम पास कर कामयाबी हासिल कर ली है। कामयाबी की दांस्ता इतनी आसान नहीं होती है। कामयाबी पाने के लिये बहुत मेहनत करनी पड़ती है। नामुमकिन कुछ भी नहीं होता है और ये साबित कर दिखाया है, बांदीपुरा के मुसव्विर ने उन्होंने बहुत ही कम समय में दिन रात वसायल करके कामयाबी की सीढ़ी चढ़ी है।

 

आज की तारीख में मुसव्विर पर उनके परिवार को ही नहीं बल्कि दूर दराज के युथ में भी उनको लेकर काफी चर्चा है। कश्मीर का हर नौजववान मुसव्विर से मुतास्सिर है और हर कोई उनसे कुछ न कुछ नया सिखना चाहता है। गांव के मकामी बाशिन्दों का मानना है कि मुसव्विर शुरूआत से ही बहुत मेहनती रहा और उसकी तालीम लेने के तरीके से ही सबको समझ आ गया था कि ये लड़का जरूर कुछ न कुछ बेहतर हासिल करेगा और आज उनके एग्जाम के रिजल्ट ने उनकी मेहनत को सामने रख दिया है। मुसव्विर के मां बाप बहुत खुश है और उनको अपने बेटे पर बहुत नाज है, और वो चाहते है कि वो इसी तरह से आगे बढ़ते रहे ।