Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एलजी मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को Kashmir College of Engineering and Technology का उद्घाटन किया.
इस मौक़े पर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि इंडस्ट्री एकेडमी के साथ मिलकर चौथे Industrial Revolution की तैयारी की जा रही है. ये Engineering Colleges आज के दौर की industry requirements को पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि ये संस्थान नौजवानों के लिए future-proof careers की गारंटी हैं. क्योंकि engineering and technology कंपनी और इंडस्ट्रीज़ में professionals की मांग तेज़ी से बढ़ रही है. और आज की इंडस्ट्री पर ख़ास सलाहियतों के हामिल हुनरमंदों की कमी से काम का दबाव बढ़ता जा रहा है. लेकिन हमारे ये इदारे इस कमी को दूर करेंगे...