Jammu and Kashmir : बांदीपोरा जिले में एजुकेशन डिपार्टमेंट ने खानाबदोश चरवाहों के लिए एक बड़ी पहल की है. जिसके तहत ज़िले में 51 सीज़नल स्कूल स्थापित किए गए हैं, ताकि खानाबदोश कम्यूनिटी के बच्चों को पढ़ाई करने में कोई दिक्कत ना हो और उन्हें पढ़ाई से जुड़ी हर फैसिलिटी मिल सके.
आपको बता दें, हर साल खानाबदोश समुदाय के लोग गर्मी के मौसम में जम्मू के गर्म इलाकों से कश्मीर के ठंडे, पहड़ी इलाकों की तरफ माइग्रेट कर जाते हैं. इस साल भी उन्होंने ऐसा ही किया लेकिन इस माइग्रेशन की वजह से उनके बच्चों को पढ़ाई दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है. और यहां 51 सीज़नल स्कूल कायम किए गए हैं ताकि वो जब तक यहां रहें, उन्हें पढ़ाई या उससे जुड़ी कोई भी परेशानी न हो.
गौरतलब है, चीफ एजुकेशन ऑफिसर डॉ. गुलाम मोहम्मद पुजू ने बताया कि खानाबदोश बच्चों को बेसिक एजुकेशन देने के लिए स्कूल खोले गए हैं. जिसमें उन्हें किताबें और स्टेशनरी आइटम देने के अलावा मीड डे मील भी दी जा रही है. वहीं, खानबदोश समुदायों ने भी अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए इस तरह की पहल के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट का शुक्रियाअदा किया.