जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 12वीं क्लास के एग्जाम के नतीजों की घोषणा कर दी है। घाटी में इस ख़बर के आते ही स्टूडेन्टस का साइबर कैफे की ओर तांता लगना शुरू हो गया हर कोई अपना रिजल्ट देखने के लिए बड़ा ही उत्साहित नजर आया। स्टूडेन्टस को जिस तरह के रिजल्ट की उम्मीद थी वैसा ही रिजल्ट देखकर हर ओर खुशी का माहौल दिखाई दिया। इसी के साथ यूनिफॉर्म एकेडमिक कैलेंडर 2023 के तहत जम्मू कश्मीर और लद्दाख के अकादमिक सेशंन का पूरी तरह से सफल समापन हो गया।
बोर्ड से जुड़े एक अफसर के मुताविक जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 12वीं क्लास के एग्जाम देने के लिए तकरीबन 1,27,636 स्टूडेन्टस ने रजिस्ट्रेशन किया था। एग्जाम देने वाला कोई भी स्टूडेन्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर jkbose.nic.in अपना रिजल्ट सफलतापूर्वक चेक कर सकता है। इस साल 65 फीसदी स्टूडेन्टस ने 12वीं बोर्ड के एग्जाम को क्वालिफाई किया है।
लड़कियों ने मारी बाजी
जेके बोर्ड ऑफ एजुकेशन 12वीं के एग्जाम के नतीजों में लड़को को पीछे छोड़ते हुए लड़कियों ने बाजी मार ली है वो लड़को से आगे निकलते हुए उनसे कहीं ज्यादा अच्छे नम्बरों से पास हुई हैं। उनकी मेहनत और पॉजटीव एपरोच ने उन्हें ये दिन दिखाया है। लड़को की 61 फीसदी के मुकाबले लड़कियों ने 68 फिसदी के साथ सफलता हासिल की है। बोर्ड के एग्जाम 1255 सेन्टर पर आयोजित किए गये थे।
एल जी ने स्टूडेन्टस को बधाई दी
जम्मू-कश्मीर के एल जी मनोज सिन्हा ने पास हुए सभी स्टूडेन्टस को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, कि JKBOSE क्लास12वीं के सालाना नियमित परीक्षा -2023 पास करने वाले छात्रों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आप सभी को आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं, माता-पिता, शिक्षकों और बार्ड के अधिकारियों को बधाई देता हूं। एल जी ने लिखा कि उन्हें बहुत खुशी हुई ये जानकर कि लड़कियों ने 68 फीसदी के साथ लड़को को 61 फीसदी के अन्तर से पीछे छोड़ दिया है। ये बहुत बड़ी जीत है।
ऐसे करें रिजल्ट चेक