Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में जागरूकता की कमी के चलते हजारों की तादाद बच्चे पढ़ाई से दूर हो रहे हैं. शिक्षा के प्रदेश भर में करवाए गए सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल स्कूल न जाने वाले बच्चों के चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. सर्वे में आया है कि जम्मू-कश्मीर में 93 हजार 480 बच्चे आज भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. हैरानी भरी बात यह है कि इन बच्चों में तकरीबन 40 हजार ने तो एडमीशन तक नहीं लिया है. जबकि 45 हजार के करीब बच्चों ने पांचवीं-छठी के बाद स्कूल छोड़ दिया.
यह सर्वे 18 आयुवर्ग के बच्चों पर हुआ है. तलाश ऐप द्वारा किए गए सर्वे में कुल 20 लाख 55 हजार 843 बच्चों को शामिल किया. इसमें 93 हजार 480 ऐसे बच्चे मिले जिन्होंने किसी वजह के चलते स्कूल छोड़ा है. इतनी बड़ी तादाद में बच्चों का स्कूल छोड़ना फिक्र की बात है. स्कूल शिक्षा विभाग हर साल एडमीशन प्रोसेस शुरू होने से पहले ‘आओ स्कूल चले अभियान’ समेत कई मुहिम चलाता है. विभाग ने दावा किया है कि इस सेशन में 1 लाख 67 हजार बच्चों का दाखिला हुआ है.
जम्मू संभाग में स्कूल ने जाने वाले बच्चों की तादाद
➤ रामबन में 10492
➤ उधमपुर में 7619
➤ राजोरी में 7443
➤ रियासी में 6702
➤ किश्तवाड़ में 6578
➤ पुंछ में 5309
➤ कठुआ में 4685
➤ डोडा में 3885
➤ जम्मू में 2345
➤ सांबा में 712
कश्मीर संभाग में स्कूल ने जाने वाले बच्चों की तादाद
➤ बारामुला में 6939
➤ बडगाम में 6922
➤ कुलगाम में 4616
➤ अनंतनाग में 4585
➤ बांदीपोरा में 4100
➤ कुपवाड़ा में 3311
➤ श्रीनगर में 2637
➤ गांदरबल में 2272
➤ शोपियां में 1613
➤ पुलवामा में 715