Jammu and Kashmir: बांदीपोरा के इस स्कूल में नहीं है साइंस लैब, स्टूडेंट्स नहीं कर पाते प्रैक्टिकल...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 25, 2023, 08:25 PM IST

Bandipore: स्कूलों में साइंस लैब छात्रों के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं, लेकिन बांदीपोरा के सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल प्लान में साइंस लैबोरेटरी नहीं हैं. जिसकी वजह से स्कूल के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. छात्रों का कहना है कि स्कूल में साइंस लैब ने होने की वजह से हमें सीखने का सही माहौल नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि हमारी साइंस की पढ़ाई प्रैक्टिकल आधारित है. ऐसे में साइंस लैब में प्रैक्टिकल करना, उसकी स्टडी करना,  छात्रों को विज्ञान संबंधी गतिविधियाँ के लिए बेहतर माहौल प्रदान करती हैं. 

बांदीपुरा शहर के सेंटर में मौजूद इस गर्ल्स स्कूल के स्टूडेंट्स की शिकायत है कि उन्होंने अभी तक अपने स्कूल में एक भी साइंस लैब नहीं देखी है.

वहीं, एक दूसरी छात्रा ने कहा कि विज्ञान प्रयोगशाला एक ऐसी जगह है जहां छात्रों को किताबों या अपने शिक्षकों से सीखे गए प्रयोगों का व्यावहारिक अनुभव मिलता है. लेकिन हमने अपने स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला भी नहीं देखी है. अगर हम यह जान पाते कि कोई प्रयोग कैसे किया जाता है तो ज्यादा बेहतर होता.

छात्राओं ने कहा कि हमें प्रैक्टिकल की दूसरी तकनीकों का पता लगाने का मौका नहीं मिल सका, जिनका प्रयोग बाकि चीजों को सीखने के लिए किया जा सकता था.

इस बीच मुख्य शिक्षा अधिकारी बांदीपोरा मोहम्मद अमीन ने कहा कि आपने मेरे संज्ञान में यह बात रखी है, हम स्थिति की जांच करने के लिए स्कूलों में अपनी टीम भेजेंगे, हम इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के पास ले जाएंगे और स्कूल में कुछ विज्ञान किट भी भेजेंगे.