Jammu and Kashmir: ये हैं सऊदी अरब की पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ एजुकेशन

Written By Last Updated: Jul 31, 2023, 10:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर: सऊदी अरब ने जेद्दा गवर्नरेट में पहली बार एक महीला को बतौर शिक्षा महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। 

मनाल बिन्त मुबारक अल लुहैबी ने शिक्षा क्षेत्र में इतने बड़े लीडरशिप वाले पद को संभालने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है. 

अल लुहैबी ने अपनी नौकरी के जरिए राज्य में शिक्षा के विकास में योगदान करने के लिए सरकार का शुक्रियादा अदा किया है. 

शरिया विज्ञान में डिग्री हासिल कर चुकी अल लुहैबी ने पहले भी अलग अलग सरकारी पदों पर काम किया है।

शरिया विज्ञान के टीचर बनने से अपने सफ़र की शुरूआत करने वाली अल लुहैबी ने  शिक्षा पर्यवेक्षक, शरिया विज्ञान की विभागप्रमुख, स्कूल विकास विभाग में पर्यवेक्षक, जेद्दा में शिक्षा कार्यालय के निदेशक, शिक्षा निरीक्षण विभाग के निदेशक और ऐजुकेशन अफेयर्स में बतौर सहायक महानिदेशक के रूम में काम कर चुकी हैं.


अपने करियर के दौरान, अल-लुहैबी ने बहुत सारे एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस और मंचों पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए हैं।
वे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट कोर्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

बीते कुछ सालों में सऊदी अरब ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई सुधारों किए हैं, जिनमें महिलाएं कार चला सकें, प्ले ग्रुप्स और स्टेडियमों में प्रवेश और उन व्यवसायों को करने की आजादी देना जो पहले केवल आदमी ही कर सकते थे। इसका सीधा मतलब है कि महिलाओं को लेकर सऊदी भी अपने नियम बदल रहा है...